झुनझुनवाला हॉस्पिटल ने जटिल हृदयरोगी का सफलतापूर्वक किया उपचार

झुनझुनवाला हॉस्पिटल ने जटिल हृदयरोगी का सफलतापूर्वक किया उपचार

  Category: News     Date: 22-04-2025  

झुनझुनवाला हॉस्पिटल ने जटिल हृदयरोगी का सफलतापूर्वक किया उपचार , सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। झुनझुनवाला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, अयोध्या में डॉ. अंजुम नईम एमडी, डीएम-कार्डियोलॉजी और उनकी अनुभवी टीम ने एक जटिल हृदय रोगी का सफलता पूर्वक उपचार करते हुए एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी की प्रक्रिया पूरी की। मरीज को सीने में तीव्र दर्द और कमजोरी के लक्षणों के साथ लाया गया था। आधुनिक कैथ लैब में तत्काल जांच के दौरान कई प्रमुख धमनियों में रुकावट पाई गई। डॉ. अंजुम नईम की अगुवाई में डॉ. अभिषेक सिंह (क्रिटिकल केयर व एनेस्थीसिया) की सहायता से तत्काल एंजियोप्लास्टी कर रोगी को एक , रोगी ने कहा मैंने कभी नहीं सोचा था कि अयोध्या में ही इतना उच्च स्तर का इलाज संभव है। डॉ. अंजुम और पूरी टीम ने जो सेवा की, वह अविस्मरणीय है। मैं पूरे हॉस्पिटल का जीवन भर आभारी रहूंगा। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों ने बधाई दी। डॉ. के. के. सिंह जनरल फिजिशियन यह उपलब्धि साबित करती है कि हम किसी भी गंभीर स्थिति का सामना करने में पूरी तरह सक्षम हैं। डॉ.परवेज अहमद (सर्जन) यह केस टीम वर्क और तकनीकी दक्षता का प्रतीक है। डॉ. विभोर महेन्दूरू व डा. अर्पित त्रिपाठी (ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ) हम गर्व महसूस करते हैं कि हम ऐसे हॉस्पिटल से जुड़े हैं जहाँ हर विशेषता की सेवा विश्वस्तरीय है। सीएमओ पंकज मणि ने कहा हमारा लक्ष्य है कि अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले मरीजों को मेट्रो शहरों जैसे इलाज की सुविधा यहीं उपलब्ध हो।

Share This

Comments